मौत से ठन गई! – स्व. अटलबिहारी वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का मृत्यु के बारे में व्यक्त किए गए विचार उनकी अपनी कविताओं से हैं
[click_to_tweet tweet=”मौत से ठन गई! – स्व. अटलबिहारी वाजपेयी” quote=”मौत से ठन गई! – स्व. अटलबिहारी वाजपेयी”]
ठन गई!
मौत से ठन गई!
जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,
रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।
मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?
तू दबे पाँव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आज़मा।
मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर।
बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं।
प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला।
हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए।
आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भँवरों की बाँहों में मेहमान है।
पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ाँ का, तेवरी तन गई।
मौत से ठन गई।
स्व. अटल जी को शत-शत नमन, देश हमेशा अपने प्रिय नेता तथा कवि को अपने ह्रदय में याद रखेगा😢
अटल जी की अमर कविताएँ
–> अटल बिहारी वाजपेयी: काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं.. गीत नया गाता हूं’
–> पंद्रह अगस्त का दिन कहता – आज़ादी अभी अधूरी है।
मित्रों हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें जय हिन्द