Ganesh chaturthi wishes in hindi | गणेश चतुर्थी सन्देश हिन्दी में
नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
#GaneshChaturthi
गणपति बप्पा मोरया..त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बन्धु च सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देव-देव
ओम गण गणपति नमो नमः!
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः!
अष्ट विनायक नमो नमः!
गणपति बाप्पा मौर्या!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए
सुख, समृद्धि और समाधान
आपके साथ जुड़े रहे
हर दिन हर वक़्त हर साल
गणपति बाप्पा साथ खड़े रहे
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
Ganesh chaturthi wishes in hindi
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिल को सुरूर मिलता है
जो भी जाता गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है
जय गणेश!
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आये मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवो के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
चलो खुशीयो का जाम हो जाये,
लेके बाप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाये,
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाये …
भगवान के घर देर है अंधेर नही
ये बात समझना जरुरी है
आज के दिन दिल से कुछ मांगोगे
समझो आपकी मनोकामना पूरी है
गणेशोत्सव की शुभकानाये
सुख मीले समृद्धि मीले,
मिले खुशी अपार,
अपका जीवन सफल हो
जब आये गणेश जी अपके द्वार
अंधेर हुआ रात के बाद
सुबह आयी बधाई लेके साथ
आँखें खोलो एक सन्देश आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाये है.
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
हर दुःख मिट जाएगा
गणेश जी जब तुम्हारे साथ है
ये साल सफलता से भरा होगा
आप के सर पर बाप्पा का जो हाथ है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
गणेश उत्सव के पावन पर्व में…
आपका जीवन सुख शांति…
धन धान्य से समृद्ध हो…
जीवन में आपको सफलता मिले,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं!
गणेश उत्सव के पवन पर्व में
आपका जीवन सुख शांति,
धन धनिया से समृद्ध हो…
जीवन में आपको सफलता मिले!
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
एक दो तीन चार
गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ
गणपति है सबके साथ
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
Ganesh chaturthi wishes in hindi
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!!!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम
आपको कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है.
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
आप सबको श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ….