Bharat me fir Bhagawaa dhwja-भारत मे फिर भगवा ध्वज ध्वज लेहराएगा
भारत मे फिर भगवा ध्वज फिर भगवा ध्वज लेहराएगा
भारत की यह पुण्यभूमी फिर रामराज्य बन जाएगा ॥धृ॥
कौन बनेगा अर्जुन योद्धा कौन कृष्ण बन जाएगा
कौन भारत की डुबती नय्या आकर पार लगाएगा
धीर धरो ए हिन्दू वीरो वह दिन फिर भी आएगा
जब भारत का बच्चा बच्चा मातृभक्त बन जाएगा ॥१॥
कौन वीर शिवाजी बनकर यवनोंके सिर फोडेगा
कौन वीर अभिमन्यू बनकर चक्रव्यूह को तोडेगा
मत घबराओ हिन्दु वीरो वह दिन फिर बन आएगा
जब भारत का बच्चा बच्चा देशभक्त बन जायेगा ॥२॥
चल चल करती गंगा-यमुना कहो क्या गुण ये लाती है
अपनी कलकल की वाणी से क्या संदेश सुनाती है
धीर धरो ये हिन्दू वीरो वह दिन फिर भी आएगा
जब भारत का बच्चा बच्चा रामभक्त बन जायेगा ॥३॥
मित्रों आपको यह गीत कैसा लगा हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें एवं ट्विटर पर फॉलो करें