VISHWA ME GUNJE HAMARI BHARATI MP3 | विश्व में गूँजे हमारी भारती
विश्व में गूँजे हमारी भारती ….
विश्व में गूँजे हमारी भारती जन जन उतारे आरती
धन्य देश महान धन्य हिंदुस्थान ॥ध्रु॥
इस धरा की गोद में संसार को संस्कॄति मिली है ।
हर शिखर की धवलता इस देश की जिंदादिली है ।
सिंधु की हर लहर चरण पखारती नदियाँ सदा सिंगारती ॥१॥
चल दिया मानो सिकंदर इस धरा पर टेक घुटने।
शत्रु की क्या जब लगेगा इस वतन का शौर्य जगने ।
कुपित हो जब मातृ-भूमि निहारती रण चण्डिका हुंकारती ॥२॥
विश्व का हर देश जब भी दिग्भ्रमित हो लड़खड़ाया ।
लक्ष्य की पहचान करने इस धरा के पास आया ।
भूमि यह हर दलित को पुचकारती हर पतित को उद्धारती ॥३॥